रामपुरा। नगर के स्मिप लेकव्यू गार्डन के पास सोमवार को शाम लगभग 05: 30 बजे बाइक और टेक्टर आपस में टकरा गये। जिसमे बाइक पर सवार गुनगुन पति राहुल जोशी निवासी वही पार्श्वनाथ हाल मुकाम भानपुरा उम्र 20 की एवं सड़क दुर्घटना में दो अन्य घायल क्रिष पिता मदनलाल जोशी व कशिश पिता मोहीत जोशी घायल हो गए हैं। जिनका सिविल हॉस्पिटल रामपुरा उपचार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार घायल एवं मृतक कुकड़ेश्वर से भानपुरा की ओर अपनी बाइक से जा रहे थे इसी दौरान लेकव्यू गार्डन के सामने से आ रही बस के चलते युवक अपना संतुलन खोकर ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गया। घायलों को राहगीरों ने सिविल हॉस्पिटल रामपुरा पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद गुनगुन को मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में विवेचना प्रारंभ कर दी।