Latest News

पिपलिया मंडी पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, कानून व्यवस्था बनाए रखने का दिया संदेश

निखिल सोनी March 11, 2025, 7:58 am Technology

पिपलिया मंडी। आगामी त्योहारों के मद्देनजर पिपलिया मंडी पुलिस ने सोमवार को नगर में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान नारायणगढ़ थाना और मल्हारगढ़ थाना बल भी मौजूद रहा। फ्लैग मार्च का उद्देश्य कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाना और आमजन में सुरक्षा की भावना जागृत करना था। इस फ्लैग मार्च में मल्हारगढ़ SDOP नरेंद्र सोलंकी, तहसीलदार ब्रजेश मालवीय, नायब तहसीलदार पिपलिया मंडी टीआई विक्रम सिंह इवने मल्हारगढ़ टीआई राजेंद्र पवार नारायणगढ़ टीआई अनिल रघुवंशी पिपलिया मंडी चौकी प्रभारी रितेश नागर सहित थाना पुलिस बल उपस्थित रहा। फ्लैग मार्च नगर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए संवेदनशील इलाकों में भी पहुंचा, जिससे लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा। SDOP नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।

कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का उद्देश्य त्योहारों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराना है। पुलिस और प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और अफवाहों पर ध्यान न दें। इस दौरान पुलिस बल ने आम नागरिकों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस के जवानों ने अनुशासन और सख्ती का परिचय दिया, जिससे असामाजिक तत्वों में कानून-व्यवस्था के प्रति भय उत्पन्न हुआ। प्रशासन की इस मुस्तैदी को लेकर स्थानीय नागरिकों ने संतोष जताया और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Related Post