नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के निर्देशन में यातायात प्रभारी उर्मिला चौहान, सूबेदार धर्मेंद्र सिंह गोर व यातायात की टीम द्वारा लगातार पुलिस मुख्यालय के आदेश अनुसार वाहनों की चेकिंग की जाकर वाहनों में लगे हूटर /सायरन के साथ-साथ लाल, नीली, पीली बत्ती, व्हीआईपी स्टीकर लगे वाहनों व नंबर प्लेट विधिवत नहीं होने या वाहनों में अन्य प्रकार की पदनाम जैसी नंबर प्लेट लगी होने पर चालानी कार्यवाहियां की जा रही है । यातायात पुलिस द्वारा 8 वाहनों पर अवैध तरीके से लगाए गए हूटर / सायरन हटवाए जाकर चालानी कार्यवाही की गई, वहीं व्हीआईपी स्टीकर लगाकर वाहन चलाने वाले 3 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई कर 48 ऐसे वाहनो पर कार्रवाई की गई जिन पर विधिवत नंबर प्लेट ना हो करके अन्य पदनाम व गलत तरीके से नंबर प्लेट लगाई गई थी कार्यवाही की जाकर 31500 रुपए समन शुल्क वसूला गया। यातायात पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय के आदेश अनुसार लगातार आगे भी वाहनों की चेकिंग की जाकर सायरन /हूटर, लाल, नीली, पीली बत्ती, नंबर प्लेट के विरुद्ध चालानी कार्यवाही जारी रहेगी।