नीमच । जिला स्तरीय विकसित भारत युवा संसद नीमच मंदसौर जिले के लिए नगर के श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित की जा रही है। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ. एन के. डबकरा ने बताया कि विकसित भारत युवा संसद 2025 कार्यक्रम का उद्देश्य देश के युवाओ को युवा संसद से जोड़ना एवं युवाओं में नेतृत्व कौशल की क्षमता को बढ़ाना है। प्राचार्य ने बताया कि संसद की गरिमामई व्यवस्था को जन जन तक पहुंचाने खासकर युवाओं की आवाज को राष्ट्रीय चर्चाओं में सक्रिय रूप से शामिल करने के ध्येय से विकसित भारत युवा संसद 2025 का आयोजन किया जा रहा है।
जिससे आज का युवा सार्वजनिक मुद्दों में भागीदारी कर भारत के जड़ों को मजबूत बनाएगा और विकसित भारत के सपने को पूरा करेगा कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ प्रियंका ढलवानी ने महाविद्यालय में छात्राओं को माय भारत पोर्टल पर वीडियो अपलोड करने की प्रक्रिया समझाइए तथा सभी छात्राओं को इस कार्यक्रम में भागीदारी के लिए प्रेरित किया। इसी के साथ कार्यक्रम के आयोजन सचिव एवं नेहरू युवा केंद्र के सौरभश्रीवास्तव ने बताया कि जिला स्तरीय चयन के लिए 18 से 25 वर्ष के युवाओं को सर्वप्रथम माय भारत पोर्टल पर पंजीयन करना होगा। इसके पश्चात उन्हें नोडल जिला नीमच को चयन कर यूथ पार्लियामेंट इवेंट के अंतर्गत अपना एक मिनट का वीडियो विकसित भारत आपकी दृष्टि में विषय पर 16 मार्च तक अपलोड करना होगा। वीडियो बनाते समय आपका बैकग्राउंड सफेद हो और वहां कोई ध्वनि प्रदूषण न हो वीडियो को अपने नाम के साथ जिले का नाम राज्य का नाम एवं नोडल जिले के नाम के साथ सेव करना है। वीडियो का साइज अधिकतम 25 एमबी होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात महाविद्यालय द्वारा 17 मार्च तक स्क्रूटनी कर 150 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थी जिला स्तरीय कार्यक्रम जिसका विषय एक देश एक चुनाव रहेगा।
जिस पर 3 मिनट का भाषण देंगे फिर उनमें से श्रेष्ठ 10 अभ्यर्थियों को राज्य स्तरीय विधानसभा के लिए चयनित किया जाएगा।