Latest News

पेड़ से लटकी मिली लाश क्षेत्र में फैली सनसनी कारूलाल के रूप में मृतक की पहचान, घटना परासली गांव की

विनोद सांवला March 10, 2025, 5:45 pm Technology

हरवार। नीमच जिले के जीरन थाना अंतर्गतमें एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना मिलते के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले की जांच शुरू की। सुसाइड का यह मामला सोमवार सुबह करीब 7 बजे का जीरन थाना क्षेत्र में आने वाले हरवार-परासली रोड़ का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, परासली गांव निवासी 55 वर्षीय कारूलाल पिता दारजी भील ने अज्ञात कारणों के चलते हरवार-परासली रोड़ पर मौजूद कुएं के पास पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना मिलने के बाद जीरन पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले में जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि, मृतक कारूलाल बचपन से ही गांव के इंद्रपाल पिता पर्वतसिंह के यहां करता था, और यहीं काम करता था। फिलहाल मृतक कारूलाल के आत्महत्या करने का कारण अज्ञात है। जिसकी जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है।

Related Post