सिंगोली।भूमि संसाधन विभाग ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की प्रधानंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 वाटरशेड विकास अंतर्गत जनपद पंचायत जावद में संचालित परियोजना क्रमांक 2 व 3 अंतर्गत वाटरशेड यात्रा अभियान के तहत रविवार को वाटरशेड महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सकलेचा एवं सज्जन सिंह चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष नीमच, गोपाल चारण जनपद अध्यक्ष जावद की अध्यक्षता में और श्रीमती जानी बाई शंभूलाल धाकड़ उपाध्यक्ष जिला पंचायत नीमच भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम भाजपा जिला मंत्री सतीश व्यास श्रीमती सुगना बाई गुर्जर अध्यक्ष नगर परिषद रतनगढ़ श्रीमती सोनी बाई मेघवंशी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत जावद श्रीमती मंजू बाई भील सदस्य जिला पंचायत नीमच मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा रतनगढ़ श्रीमती पुष्पा बाई कुमावत जनपद सदस्य जावद लाभचंद्र भील जनपद सदस्य जावद दिनेश भील जनपद सदस्य जावद गोपाल धाकड़ जनपद सदस्य के विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में वीरेंद्र कुमार सकलेचा सामुदायिक भवन रतनगढ़ पर वाटरशेड महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतोर मुख्य अतिथि बोलते हुए क्षेत्रीय विधायक सकलेचा ने कहा कि लगभग 8 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 73 लाख रुपए की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया है उन्होंने कहा कि क्षेत्र में वाटरशेड योजना से किसानो की तकदीर बदली है जो कि क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। सकलेचा ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि जल्द ही क्षेत्र के सभी घरों में नल से जल योजना से पानी पहुंचेगा सकलेचा ने उपस्थित लोगों से कहा कि आप लोगों की भी जवाबदारी बनती है की वे वॉलिंटियर बनकर क्षेत्र में हो रहे प्रत्येक विकास कार्य की देखरेख करें। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जनता को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया एवं कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान ने भी संबोधित किया। वाटरशेड यात्रा महोत्सव का शुभारंभ भूमि संसाधन विभाग ग्रामीण विकास भारत सरकार द्वारा 5 फरवरी 2025 को पूरे देश में किया गया है।
कार्यक्रम उपरांत विधायक एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा जल संरक्षण के प्रचार प्रसार हेतु वाटरशेड रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वाटरशेड योद्धा के रूप में सम्मानित :- कार्यक्रम के दौरान वाटरशेड परियोजना अंतर्गत शामिल 8 ग्राम पंचायतों के विद्यालयों में जल संरक्षण एवं जल संवर्धन बिषय पर आयोजित निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता छात्र - छात्राओं को पुरस्कार के रूप में शिल्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही जल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को वाटरशेड योद्धा के रूप में सम्मानित किया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों में जिला परियोजना अधिकारी विनोद कुमार इक्का, मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश धार्वे, नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी, डॉ सीपी पचौरी प्रधान वैज्ञानिक, श्याम सिंह वैज्ञानिक, वाटरशेड परियोजना टीम, पशुपालन विभाग, उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।