Latest News

जीरन में शांति समिति की बैठक संपन्न नगर में आनेवाले तीज त्यौहार शांति से मनाए

दुर्गाशंकर लाला भट्ट March 10, 2025, 8:28 am Technology

जीरन । होली एवं रमजान त्यौहार के दौरान जिलें में कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु जिला कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा व जिला पुलिस अधिक्षक अंकित जायसवाल द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए है।

एसपी जायसवाल द्वारा जिलें के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली। उन्होंने अपने अपने थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने, शांति समिति की बैठकों का आयोजन करने व संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती, फ़्लैग मार्च निकालने एवं सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से निगरानी करने संबंधी निर्देश दिए।आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रख रविवार शाम को जीरन थाना प्रभारी भूरालाल भाभर द्वारा पुलिस थाना परिसर में शांति समिति का बैठक का आयोजन किया गया उक्त शांति समिति की बैठक में नगर के सभी जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक, नगर परिषद के कर्मचारी वह सभी समाज के सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित रहे रमजान एवं होली त्यौहारों के दौरान पुलिस कर्मचारियों को अपनी डयूटी को मुस्तैदी के साथ करने एवं आमजनता से सद्व्यवहार करने संबंधी समझाइश दिए जाने के निर्देश दिए। व नगर के कहीं अहम मुद्दों पर भी चर्चाएं हुई शांति समिति के बैठक में इस अवसर पर जीरन नगर परिषद अध्यक्ष रामकरण सागवारिया,उपाध्यक्ष मुकेश राव तावरे, पूर्व मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद दक व तहसील कार्यालय के प्रतिनिधि,स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर नगर परिषद के कर्मचारी सहित नगर के सभी वरिष्ठ नागरिक, पत्रकारगण, पुलिस स्टाफ के कर्मचारी उपस्थित रहे इस अवसर पर व थाना प्रभारी ने आमजन से त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सद्भावना के साथ मनाने की अपील की गई।

Related Post