जावद। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रमजान के प्रवित्र माह में 26 मार्च 2025 को 27वीं शब (जागने की रात) को सफाई, लाईट सहित व्यवस्थाओं को लेकर जावद इदगाह कब्रिस्तान कमेटी के सदर मोहम्मद जुबेर मुल्तानी एवं पूर्व पार्षद फजले मोहम्मद, शाकिर हुसैन सहित सदस्यों ने जावद अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम के नाम आवेदन दिया साथ ही आवेदन में कहा 26 मार्च 2025 को 27वीं शब रात (जागने की रात) के समय 1- इदगाह कब्रिस्तान रोड, 2- नाहरसिंह माता कब्रिस्तान, 3 - फुलशाह वली कब्रिस्तान कोर्ट के पीछे, 4- बादशाह वाले बाबा पालराखेडा रोड रामपुरा दरवाजा पर प्रयाप्त लाईट व्यवस्था 26 मार्च 2025 को सायंकाल 5 बजे से सुबह तक नगर परिषद द्वारा मुख्यमार्ग पर लाईट, रोशनी की व्यवस्था की जाए। 25 मार्च 2025 को नगर परिषद द्वारा नए कब्रिस्तान नाहरसिंह माता रोड पर पानी पीने की टंकी भरवाए। दिनांक 29 मार्च 2025 को इदगाह कब्रिस्तान पार्किंग व परिसर में सीसी रोड की साफ सफाई और फायर ब्रिगेड द्वारा इदगाह, मस्जिद धुलवाई की जाए व इदगाह परिसर में पानी की टंकी भरवाई जाए। 30 मार्च 2025 या 31 मार्च 2025 को चांद दिखने के अनुसार ईद के दिन जावद शहर काजी साहब के मकान से लेकर इदगाह मस्जिद तक चुने की लाईनिंग व सफाई और मवेशी भगाने व रास्ते में नगर परिषद के कर्मचारी रहे। यह जुलुस पैदल रूप में काजी साहब के घर से इदगाह तक व वापसी में इदगाह से काजी साहब के घर तक आएगा।