पिपलिया मंडी। मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के अंतर्गत गठित मध्य प्रदेश राज्य केश शिल्पी बोर्ड में नगर परिषद पिपलिया मंडी के लिए भाजपा के युवा नेता श्री अमित सेन को प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय सह कार्यालय मंत्री दिलीप धनराज गुप्ता ने कहा कि यह हम सबके लिए गर्व की बात है कि अमित सेन जी को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके अनुभव और मेहनत से निश्चित ही केश शिल्पी समाज को प्रगति मिलेगी।
मैं मध्य प्रदेश शासन, केश शिल्पी बोर्ड के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर वर्मा जी और भाजपा संगठन का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने योग्य व्यक्ति को यह दायित्व सौंपा। मध्य प्रदेश राज्य केश शिल्पी बोर्ड सरकार द्वारा केश शिल्पियों (नाई समाज) के कल्याण और उत्थान के लिए स्थापित एक महत्वपूर्ण संगठन है। इसका उद्देश्य समाज के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक विकास के लिए योजनाएँ बनाना और उन्हें क्रियान्वित करना है। इस बोर्ड के माध्यम से बाल काटने, सैलून व्यवसाय और सौंदर्य सेवा क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रशिक्षण, ऋण सुविधा, रोजगार सहायता जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं। अमित सेन की नियुक्ति से पिपलिया मंडी में केश शिल्पी समाज को नई पहचान और सहायता मिलेगी। उनकी जिम्मेदारी होगी कि वे केश शिल्पी बोर्ड की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाएँ और अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ दिलाएँ। सेन की नियुक्ति पर पूर्व पार्षद सत्यनारायण माली, रामनिवास पाटीदार, प्रवीण मेघवाल, नरेंद्र आर्य सहित भाजपा के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिकों ने उनका स्वागत करके शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।