भौतिक विकास पतन का कारण तो आत्म विकास से जीवन का उद्धार - महासती मैना कंवर जी
सिंगोली। स्थानीय श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन समाज के परम सौभाग्य से मेवाड़ सिंहनी भारत कोकिला परम पूज्य गुरुणी श्री यश कंवर जी मा.सा. की सुशिष्या प्रवचन चंद्रिका उप प्रवर्तिनी पूज्या मैना कंवर जी मा.सा.आदि ठाना 8 के सिंगोली नगर में होली चातुर्मासार्थ विराजमान हैं। पूज्या गुरुणी मैना कंवर जी मा.सा.की निश्राय में स्थानीय श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्री संघ द्वारा शीतल स्वध्याय संघ के नेतृत्व में एक चार दिवसीय स्वाध्याय शिविर आयोजित किया जा रहा है जो दिनांक 8 फरवरी से 11 फरवरी तक चलेगा शिविर में भाग लेने हेतु राजस्थान ओर मध्यप्रदेश के अनेक स्वाध्याई श्रावक श्राविकाएं आई हुई है।
नगर मे धर्ममय वातावरण बना हुआ है। स्थानक भवन पर गुरुणी मैया के सानिध्य में धर्म की गंगा बह रही है। बाहर से आए स्वाध्याई श्रावक श्राविकाओं के साथ साथ स्थानीय समाजजन भी यहां होने वाली हर धार्मिक गतिविधी में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। प्रतिदिन प्रातः काल प्रार्थना प्रवचन स्वाध्याय ज्ञान चर्चा रात्रि प्रतिक्रमण ओर धार्मिक प्रतियोगिता में भाग लेकर सभी अपने जीवन के उद्धार की राह पर चल रहे हैं। स्वध्याय शिविर के दौरान आयोजित धर्म सभा में बोलते हुए पूज्या मैना कंवर जी मा.सा. ने कहा कि आज हम सब भौतिक विकास में लगे होकर रात दिन एक कर रहे हैं परन्तु सच्चाई यह है कि यह भौतिक विकास हमारे पतन का कारण बन रहा है धन कमाने के चक्कर में धर्म को भुला दिया है हमने जो हमे कर्मो के बंध में बांध रहा है।जबकी हमें हमारे जीवन के उद्धार करने के लिए धर्म की राह पर चलकर आत्म विकास करना चाहिए गूरुणी मैया ने यह भी कहा कि हम भारतीयों की बुद्धि और ज्ञान बहुत कुशाग्र है इसके पीछे हमारे पूर्वजों का शुद्ध खानपान रहा इस बात को पकड़ते हुए विदेशी लोगों ने हमारे शुद्ध खानपान को बिगाड़ने के लिए हमारी नई पीढ़ी के खानपान को बिगाड़ने के लिए फास्ट-फूड की ओर धकेला है आज हमारी नई पीढ़ी भारतीय शुद्ध खानपान के बजाय अभक्ष्य फास्ट-फूड की ओर आकर्षित है इसे हमे रोकना होगा वर्ना हमरी पीढ़ीया बर्बाद हो जाएगी हमारा ज्ञान और बद्धी कमजोर होकर नष्ट हो जाएगी धर्म सभा को पूज्या मणी कंवर जी मा.सा.ने भी संबोधित किया।
स्थानीय श्री संघ द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम का संचालन स्वाध्याई राजेश बोहरा ने किया ।