कुकड़ेश्वर। कुकडेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ शर्मा के नेतृत्व में पुलिस थाना टीम कुकडेश्वर द्वारा 17 साल से फरार चल रहे अवैध मादक पदार्थ में लिप्त स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना कुकडेश्वर के अपराध क्रमांक 56 /2008 धारा 8/15,8/29,8/25 एनडीपीएस एक्ट में माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 19/2008 में जारी स्थाई वारंट में वारंटी अनुप पिता आशाराम रेबारी उम्र 40 साल निवासी भालुण्डी थाना भदेसर जिला चित्तोडगढ को गिरफ्तार किया। जिसे आगामी दिनांक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जिला जेल दाखील किया गया।