नीमच सिटी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बच्चे के अपहरण की कोशिश, बच्चे की समझदारी आई काम, CCTV फूटेज में हो सकता है खुलासा

श्रीपाल बघेरवाल March 7, 2025, 3:09 pm Technology

नीमच। नीमच शहर में आज उस समय हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े एक बच्चे के अपहरण की कोशिश की गई। हलाकि यह पूरा घटनाक्रम cctv में कैद हो गया परंतु इस घटना ने क्षेत्र में अचानक से सनसनी फैला दी।

घटना की जानकारी मिलते ही नीमच सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आपको बता दे की पिपली चौक पर सुबह करीब 11:30 बजे 10 वर्षीय घनिष्ठ पिता अशोक सैन स्कूल से परीक्षा देकर घर लौट रहा था। जैसे ही वह पिपली चौक के पास गली में पहुंचा, जहां काले रंग की एक वैन आकर रुकी हुई थी।

वैन में पहले से ही दो बच्चे बिठाए हुए थे। उन्होंने घनिष्ठ को पकड़ने की कोशिश की। तो उसने मौके से भागकर पास की चाय की दुकान में शरण ली। यह देखकर वैन चालक तेजी से वैन लेकर फरार हो गया। अपहरण की कोशिश की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। बच्चे के परिजन तुरंत सिटी थाने पहुंचे।

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से वैन और आरोपियों की तलाश कर रही है।

Related Post