पिपलिया मंडी। नगर में रेलवे समपार क्रमांक 141 पर अंडरब्रिज की स्वीकृति के अवसर पर एक धूमधाम भरा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पिपलिया मंडी की जनता और व्यापारिक वर्ग ने उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का हार्दिक स्वागत किया। समारोह की शुरुआत राजा बाबू के प्रतिष्ठान पर माला, श्रीफल एवं मुंह मीठा करवा कर हुई, जिसमें हेमंत अग्रवाल और उनके छोटे भाई विष्णु अग्रवाल ओर पूरे परिवार द्वारा आदरपूर्वक उपमुख्यमंत्री देवड़ा का स्वागत किया गया।
इस आयोजन में क्षेत्र के बड़े पैमाने पर जनता के साथ-साथ भाजपा के पथअधिकारी भी उपस्थित रहे। उपमुख्यमंत्री देवड़ा ने अपनी वार्ता में आश्वासन दिया कि अंडरपास के कार्य को जल्द से जल्द प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, "असेंबली मेरी है – यहाँ पर जो भी जरूरी कार्य हैं, उन्हें भी शीघ्र पूरा किया जाएगा।
इनके इन शब्दों ने क्षेत्र के नागरिकों में विकास की नई उम्मीद जगाई है, जिससे आने वाले दिनों में क्षेत्र में समग्र विकास की नई दिशा निर्धारित होने की संभावना व्यक्त हुई। इस आयोजन से पिपलिया मंडी के स्थानीय लोगों को न केवल यातायात में सुगमता मिलेगी, बल्कि क्षेत्र के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के साथ-साथ विकास की गति में भी तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।