Latest News

अगर आपको भी नि:शुल्‍क चारधाम यात्रा के लिए आया है काल या मेसेज तो रहे सावधान प्रशासन ने किया यह खुलासा पढ़े खबर

Neemuch headlines March 6, 2025, 5:33 pm Technology

नीमच से चारधाम की नि:शुल्‍क यात्रा संभव नहीं है, नीमच। जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव ने बताया कि जिला प्रशासन के संज्ञान में आया है, कि कतिपय संस्‍था एवं समिति द्वारा दिव्‍य दर्शन तीर्थ यात्रा 2025 के तहत नि:शुल्‍क चारधाम यात्रा के लिए प्रचार प्रसार कर श्रृद्धालुओं से पंजीयन के लिए 2100-2100 रूपये प्रति यात्री पंजीयन शुल्‍क जमा करवाया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ वैष्‍णव ने बताया, कि नि:शुल्‍क तीर्थ यात्रा के नाम पर एक संस्‍था द्वारा यात्रियों का पंजीयन किया जाकर, पंजीयन शुल्‍क जमा करवाया जा रहा है। संस्‍था द्वारा गंगोत्री, यमुनौत्री, केदारनाथ एवं बद्रीनाथ धाम की यात्रा नि:शुल्‍क करवाने का प्रलोभन जिले के नागरिकों, श्रृद्धालुओं को दिया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ वैष्‍णव ने नागरिकों से अपील की है, कि वे ऐसी किसी भी संस्‍था के झांसे में ना आए और नि:शुल्‍क चार धाम यात्रा के पंजीयन शुल्‍क के नाम पर पंजीयन राशि जमा नहीं करावे। उन्‍होने नागरिकों से अपील में कहा, कि चार धाम के तीर्थ स्‍थलों की नि:शुल्‍क यात्रा करवाया जाना संभव प्रतीत नहीं होता। ऐसे में संस्‍था द्वारा नि:शुल्‍क यात्रा करवाने के लिए जिले के नागरिकों, श्रृद्धालुओं से पंजीयन के नाम पर 2100 – 2100 रूपये की राशि जमा करवाना निश्चित ही धोकाधडी की संभावना को जताता है। जिला पंचायत सीईओ ने नागरिकों से अपील की है, कि वे ऐसी किसी भी संस्‍था के प्रलोभन में ना आए और ऐसी किसी भी प्रकार की नि:शुल्‍क धार्मिक यात्राओं के लिए पंजीयन शुल्‍क जमा नहीं करवाए।

Related Post