Latest News

खनिज विभाग और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही मिट्टी खनन एवं अवैध परिवहन में लगे 8 डम्पर ओर एक जेसीबी सीज

प्रदीप जैन। March 6, 2025, 5:31 pm Technology

सिंगोली। बुधवार देर शाम सिंगोली प्रभारी तहसीलदार बालकृष्ण मकवाना राजस्व टीम के साथ बाणदा बांध परियोजना का निरिक्षण करने पहुचे बांध परियोजना के निरीक्षण से पूर्व मिट्टी खनन माफिया द्वारा धड़ल्ले से अवैध मिट्टी का खनन बिना रोक टोक के चल रहा था। इस दौरान तहसीलदार मकवाना ने खनिज विभाग के आला अधिकारियों को दूरभाष पर सूचित किया जिस पर खनिज अधिकारी आरिफ खान सहायक अधिकारी गजेंद्र डाबर ग्राम बाणदा एवं जेतलिया की झोपड़िया में बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया अवैध मिट्टी खनन एवं अवैध परिवहन करते हुए 8 डम्पर एवं एक जेसीबी को सीज कर रतनगढ़ पुलिस थाने के सुपुर्द कर दिया जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत बाणदा है

जंहा पर निर्माणधीन बाणदा बांध का तहसीलदार श्री मकवाना नायब तहसीलदार भगवान सिंह अपने राजस्व अमले के साथ बुधवार करीब 5 बजे निरीक्षण करने के लिये जा रहे थे तभी बाणदा नदी के किनारे चार डम्पर व एक जेसीबी मशीन अवैध मिट्टी खनन कर रही थी। वही कुछ आगे ही 4 डम्पर ओवरलोड अवैध मुहर्रम के परिवहन कर गुजर रहे थे जिसका राजस्व एवं खनिज विभाग के सयुक्त तत्वाधान में मोके पर पंचनामा बनाकर डम्परों एवं जेसीबी को सीज कर रतनगढ़ थाने के सुपुर्द कर दी गयी। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रभारी तहसीलदार बालकृष्ण मकवाना बाणदा बांध परियोजना का निरीक्षण करने ग्राम बाणदा पहुंचे थे तब ही ग्राम बाणदा के पास नदी किनारे मिट्टी के अवैध खनन व अवैध परिवहन करते हुए लिप्त पाये गए। इस दौरान खनिज व राजस्व विभाग द्वारा बुधवार शाम करीब 6 बजे अवैध मिट्टी माफियाओ व अवैध परिवहन पर बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रभारी तहसीलदार बालकृष्ण मकवाना ने 8 डंपर और 1 जेसीबी मशीन को जप्त किया। इनका कहना :- बाणदा बांध के निरीक्षण के दौरान नदी किनारे अवैध मिट्टी खनन में 8 डंपर और 1 जेसीबी को जप्त कर खनिज विभाग की सुपुर्दगी में दिया है। आगे की कार्यवाही खनिज विभाग द्वारा की जाएगी।

-- बालकृष्ण मकवाना, प्रभारी तहसीलदार सिंगोली।

Related Post