नीमच । ग्वालटोली में हाईवे रोड पर स्थित दक्षिणमुखी एवं चमत्कारिक श्री विराट विराय मारुति नंदन बालाजी मंदिर में स्थापित दान पेटी मंगलवार को खोली गई। जिसमें से इस बार मंदिर समिति को कुल 20500 रुपए की धनराशि दान स्वरूप प्राप्त हुई है। इस अवसर पर मंदिर समिति के पदाधिकारी परसराम दीवान, नंदलाल बानिये, लोकेश रियार, गोविंद सफा, रतन सुराह, कुंदन पटेल, प्रहलाद पटेल, छंगू पटेल आदि उपस्थित थे, जिन्होंने दान पेटी खोलने के बाद उसमें प्राप्त राशि की गणना की। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी ने मंदिर पर चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा की एवं आगामी श्री हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया। उक्त जानकारी मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी श्रवण शर्मा (राज) ने दी।