ग्राम जल एवं स्वच्छता तहत समिति के सदस्यों का लेखा संधारण प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

गोपालदास बैरागी March 5, 2025, 8:30 pm Technology

कुकड़ेश्वर। जल जीवन मिशन, गांधीसागर - 2 समूह जल प्रदाय योजना, परियोजना क्रियान्वयन इकाई नीमच के तहत लेखा संधारण प्रशिक्षण कार्यक्रम, ग्राम पंचायत कुंडालिया में 5 मार्च, बुधवार को रखा गया। जिसमें क्षेत्रीय ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव व ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के सदस्यों की उपस्थित रही। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कुंडालिया के सरपंच बंशीलाल गुर्जर द्वारा माँ सरस्वती का पूजन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की।

प्रशिक्षण में मनासा जनपद पंचायत के पी.सी.ओ. गोपाल परिहार द्वारा उपस्थित जन को केश बुक कैसे लिखते है, इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी गयी। वंही परियोजना प्रबन्धक मृदुल खरे, परियोजना समन्वयक विजय मेश्राम द्वारा बताया गया कि गांधीसागर बांध के पानी का लाभ आमजन को मिलेगा। प्रतिदिन जल स्तर नीचे जा रहा है। पानी का संकट आने की संभावना है। इस हेतु गाँव में समिति का गठन किया गया। जिसका प्रशिक्षण ग्राम पंचायत कुंडालिया के पंचायत भवन में रखा गया है। ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति का गठन, आरक्षण अनुसार 10 से 15 सदस्यों से मिलकर बनाई जाती है। समिति का कार्य है कि हर घर तक नल जल कनेक्शन करवाना। वंही ISA संस्था द्वारा जल जीवन मिशन का क्रियान्वयन किया जा रहा है। वाल ऑपरेटर का चयन समिति द्वारा किया जाएगा। जल कर राशि का संकलन समिति द्वारा कर, समिति के खाते में जमा किये जायेंगे। समिति में 25 प्रतिशत लोग ग्राम पंचायत स्तर के रहेंगे व आगामी अप्रेल माह तक मनासा विकासखण्ड में जल सप्लाय होने की सम्भावनाये है। उपस्थित सदस्यों ने बताया कि कई गांवों में योजना प्रारम्भ होने से पूर्व ही पाइप लाइन के पाइप निकाल लिए गए है। गांवो के बहुत से वार्डो में नल कनेक्शन नही हो पाए। कार्यक्रम में कम्युनिटी मोबालाइजर मनीषा मेघवाल, चैनसिंह गरासिया, विजय बगाड़ा ममता कुंवर, गुलाब चौरड़िया सहित सदस्यगण मौजूद थे।

प्रशिक्षण पश्चात उपस्थित जन का सहभोज हुआ।

Related Post