रेडक्रॉस एव दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा श्रवण बाधित दिव्यांगजनों के लिए श्रवण बाधित प्रमाण पत्र बनाये गए

श्रीपाल बघेरवाल। March 5, 2025, 8:28 pm Technology

नीमच। दिनांक 05 मार्च 2025 को कलेक्टर चंद्रा के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमन वैष्णव, उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नीमच / सहायक प्रशासक भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी सुश्री किरण आंजना के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस भवन नीमच में प्रातः 10:00 बजे से रेडक्रॉस जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र नीमच द्वारा श्रवण बाधित दिव्यांगजनों को के लिए श्रवण बाधित प्रमाण पत्र बनवाए गए जिसमें 67 दिव्यांगजन उपस्थित रहे

जिसमें से 38 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बने 13 दिव्यांगजन को बेरा टेस्ट के लिए रेफर किया गया। 14 दिव्यागों को चिकित्सीय ईलाज के लिए भेजा गया एवं 01 दिव्यांगजनों के परमानेंट कार्ड बना हुआ थे एवं 01 दिव्यांग विभाग का प्रमाण पत्र बनाया गया। एवं 4- 5 मार्च को कुल 117 पंजीयन हुए जिसमें कुल 65 दिव्यांग प्रमाण पत्र बने। उक्त कैंप में आगर से नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ श्री एम एल मालवीया द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया एवं काम की जांच सीनियर ऑडियोलॉजिस्ट सूर्यकांत शर्मा द्वारा की गई।

उक्त जानकारी क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट भूरालाल अहिर ने दी ।

Related Post