जीरन ।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत चतुर्थ वर्ष के पाठ्यक्रम में उच्च शिक्षा हेतु शोध प्रविधि अनिवार्य रूप से समाहित किया गया है। इसी के तहत जीरन कॉलेज में विद्यार्थियों को रिसर्च की अवधारणा एवम विभिन्न आयामों का सघन ज्ञान प्राप्त करवाने हेतु न्यून संसाधनों की उपलब्धता होते हुए भी रिसर्च विशेषज्ञों के माध्यम से सात दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला का ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है जिसमे चतुर्थ वर्ष के समस्त विद्यार्थी शोध प्रविधि, परिकल्पना, साहित्य समीक्षा, सैंपलिंग एवम टेस्टिंग, डेटा एनालिसिस के साथ ही अपने-अपने विषयों में शोध की संभावनाओं के बारे में वक्ताओं से जानेंगे। विक्रम विश्वविद्यालय अंग्रेजी अध्ययनशाला के जेआरएफ एवम रिसर्च स्कॉलर गौरव तिवारी एवम मिती शर्मा विद्यार्थियों को शोध के चारित्रिक लक्षणों एवम बारीकियों से उदाहरणों के माध्यम से अवगत करवा उन्हें अपने पसंदीदा विषय मे शोध हेतु प्रेरित करेंगे, प्रभारी प्राचार्य डॉ दीपा कुमावत के निर्देशन में व्याख्यान श्रृंखला किया जा रहा है। डॉ हेमलता जोशी, डॉ रजनीश मिश्र एवम डॉ उन्नति कौशल भी शोध की विभिन्न विधाओं के बारे में विद्यार्थियों से चर्चा कर उनके प्रश्नों और जिज्ञासाओं पर चर्चा करेंगे। उक्त व्याख्यान श्रृंखला के ऑनलाइन आयोजन हेतु तकनीकि सहयोग प्रो. रवीना दशोरा एवम रणजीतसिंह चंद्रावत ने किया है।