मनासा । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा के स्वयंसेवक मधुबाला सराह पिता राजेश सराह आशीष पाटीदार पिता कारुलाल पाटीदार, संदीप मीणा पिता रामलाल मीणा का चयन रासेयो राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर अमरकंटक , अनूपपुर में हुआ यह शिविर 2 मार्च से 8 मार्च तक लगेगा।
जिसमें स्वयंसेवक विभिन्न गतिविधियों, संस्कृतियों एवं नेतृत्व करने के गुण सीखेंगे। इनके चयन पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एम.एल. धाकड़ एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशा पटेल सहित महाविद्यालय स्टाफ एवं स्वयंसेवकों ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामाना की।