ईमानदारी की मिसाल पेश की नीमच के व्यापारी ने लोटाया 24 हजार रु का चेक

Neemuch headlines March 3, 2025, 6:58 pm Technology

नीमच। शामगढ़ तहसील के असावती निवासी श्यामलाल बेलदार के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय एक खाता संख्या गलत लगने से 24 हजार रु. की राशि नीमच जिले के एक व्यापारी के खाते मे चली गई। दिनेश चंद्र नागदा कानाखेड़ा (नीमच) ने करेंट अकॉउंट मे पैसे आने की वज़ह से नीमच दुकान पर असावती निवासी श्याल लाल को 24 हजार रु का चेक लोटाया साथ मे विक्रम सिंह समाजसेवी असावती को लेकर गया । श्याम लाल मजदूरी करता है जैसे ही पैसे गलत ट्रांजैक्शन हुआ तो श्यामलाल विक्रम सिंह के पास गया और विक्रम सिंह के द्वारा नीमच निवासी व्यापारी से बात की और वहां जाकर चेक प्राप्त करके आए। देखा जाये तो आज भी ईमानदारी और मानवता जिन्दा है ।

इस मानवता की मिशाल और श्याम लाल ने व्यापारी दिनेश चंद का धन्यवाद ज्ञापित किया। अगर आपको भी कभी गलती से आपके खाते में कोई रुपए आ जाए तो याद रखें कि इसकी कीमत से ज्यादा किसी की भावना इसमें जुड़ी हो सकती है। कृपया करके जिसकी राशि उसको लौटा दे वह हमेशा आपको आशीर्वाद देंगे। आपको जिंदगी में एक नया मित्र भी मिल जाएगा। ईमानदारी से किए गए कर्म ही मनुष्य का भाग्य बदलते हैं यदि हमने ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन किया तो हमारा भविष्य सदैव उज्जवल रहता है। विश्वास नहीं हो तो प्रेक्टिकल कर स्वयं देख लेना चाहिए जैसा कर्म करते हैं वैसा ही फल मिलता है।

Related Post