स्कूली छात्रो ने शैक्षणिक भ्रमण में जानी बांस की उपयोगिता, औषधीय पौधों का महत्व समझा

Neemuch headlines March 2, 2025, 7:59 pm Technology

भाटखेड़ी। शारदा विद्या निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल के 75 छात्रों ने भाटखेड़ी स्थित मिनी जंगल "विश्वकर्मा बैंबू फॉर्म" का शैक्षणिक भ्रमण कर बांस की खेती एवं औषधीय महत्व के पौधों के बारे में जाना। यहां पर बच्चों ने राष्ट्रीय बांस मिशन योजना में रोपित बांस की खेती एवं उपयोग के बारे में प्रोग्रेसिव फार्मर कमलाशंकर विश्वकर्मा से विस्तृत रूप से चर्चा की साथ ही फोटोग्राफी का आनन्द लिया।

बच्चों ने फार्म पर उपलब्ध विभिन्न प्रकार के औषधीय महत्व के पौधों गिलोय, कौंचबीज, शतावरी, अश्वगन्धा, नीली व सफेद अपराजिता, गुड़हल, पत्थरचट्टा, एलोविरा, मीठा नीम, वराहीकंद, स्वार्ड बीन्स, ट्राइडेक्स, वज्रदंती, लक्ष्मण फल, रामफल, सीताफल आदि को देखा एवं जाना। बच्चों के साथ में विद्यालय के डायरेक्टर रामचंद्र, प्राचार्य सतीश पुरोहित, शिक्षक उमेश सेन, श्याम सुतार एवं शुभम नागदा भी मौजूद रहे।

Related Post