स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत दिल्ली से सर्वे टीम भी मनासा पहुंची ।
मनासा। नगर परिषद मनासा के स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 अभियान में रविवार को भारत विकास परिषद ने अपना सहयोग किया। स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर अजय तिवारी, पंकज पोरवाल, प्रेमसुख पाटीदार, अनुराग शर्मा सहित सभी सदस्य सुबह 7.30 मंदसौर रोड़ स्थित रामतलाई पर पहुंचे। यहां तलाई की साफ सफाई की। पानी में फूल माला, पॉलिथिन सहित कचरा बाहर निकाला और आसपास की गाजर घास नष्ट की। इस दौरान नगर परिषद की स्वच्छता शाखा की टीम एवं सफाई मित्र भी उपस्थित थे।
नगर परिषद ने तालाब से कचरा और फूल माला निकालने के लिए भारत विकास परिषद के सदस्यों को झाली एवं अन्य उपकरण भी उपलब्ध कराए। सफाई मित्र स्वच्छता कीट के साथ परिषद के सदस्यों के साथ रामतलाई की सफाई में जुट गए। करीब 10 बजे तक रामतलाई पर सफाई अभियान चला और भारत विकास परिषद के सदस्यों ने श्रमदान किया। भारत विकास परिषद के पंकज पोरवाल ने बताया रामतलाई की सफाई कर यहां श्रमदान किया गया। नियमित रूप से हर सप्ताह संस्था के सदस्या अलग अलग स्थान पर सफाई अभियान में नगर परिषद का सहयोग करेंगे। भारत विकास परिषद की टीम नागरिकों को स्वच्छता प्रति जागरूक करने में भी लगी है। स्वच्छता फीड जो नगर परिषद द्वारा लिए जा रहे है। रामतलाई सफाई अभियान के दौरान संस्था के सभी सदस्यों ने भी अपना फीड बैंक दिया। स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडेर अजय तिवारी ने बताया स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में मनासा नगर को नम्बर वन बनाना है। इसके लिए नागरिकों का सहयोग मिल रहा है। नागरिकों की सहभागिता के बिना स्वच्छता की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है।
भारत विकास परिषद के सदस्यों ने रामतलाई पर सफाई अभियान चलाकर श्रमदान किया। रामतलाई का सौंदर्यीकरण किया जा रहा हैं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत सर्वे करने के लिए दिल्ली से सर्वेक्षण की टीम भी मनासा नगर में पहुंच गई है। मंगलवार को सर्वेक्षण की टीम ने 5 वार्ड का सर्वे किया इसमें नागरिकों से स्वच्छता संबंधी फीड बैक लिया और सफाई व्यवस्था भी देखी। इस अवसर पर गोविंद बसेर, गोविंद पोरवाल, सुनील सोनी, पंकज सोनी, राजेन्द्र चौखड़ा, दिलीप झंवर, आशीष पलोड, निमेश दरक, अंकुश सोड़ानी, स्वच्छता नोडल लोकेंद्र साधू, दरोगा दिनेश राठौर, जमादार धीरज धवन सहित परिषद के कर्मचारी और सहयोगी संस्था के सदस्य उपथित थे।