भोपाल। होली से पहले मध्य प्रदेश में किसानों को सौगातें देने का सिलसिला जारी है। मुख्यमंत्री कृषक प्रोन्नति योजना में प्रति हेक्टेयर 4000 रूपये अतिरिक्त लाभ और गेहूँ के उपार्जन पर प्रति क्विंटल 2600 रूपये की राशि देने के बाद अब सीएम मोहन यादव ने 5 रुपए में स्थायी बिजली कनेक्शन देने का ऐलान किया है। आज रविवार को भोपाल में आयोजित किसान सम्मान आभार सम्मेलन में सीएम मोहन यादव ने कहा कि जिन किसानों के स्थायी बिजली कनेक्शन नहीं हैं, उन्हें 5 रु में स्थायी कनेक्शन मिलेगा।
यह योजना मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी शुरू करेगी। इसमें आवेदन करने पर किसान को पक्का कनेक्शन मिलेगा। सोलार पम्प के माध्यम से किसानों को स्थायी बिजली कनेक्शन दिया जाएगा।इसके साथ ही तीन साल में 30 लाख सोलर पंप किसानों को मिलेगा और किसानों से सरकार बिजली खरीदेगी। सीएम मोहन यादव ने किए और भी ऐलान सीएम ने कहा कि किसानों की जिंदगी बेहतर करने के लिए प्रत्येक आवश्यक निर्णय लिया जाएगा।मध्य प्रदेश में देश का करीब एक चौथाई कपास होता है, इस फैसले से कपास उत्पादक किसान लाभान्वित होंगे।दूध उत्पादन पर बोनस देंगे। गोपाल कृष्ण के देश में हम प्रदेश में गाय पालन पर अनुदान देंगे। इसके लिए गांव गांव में प्रोत्साहन देंगे। बड़े नगरों में 10,000 क्षमता की गौशालाएं संचालित होगी।प्रति गाय बीस के स्थान पर 40 रुपए अनुदान की व्यवस्था की जाएगी। उन्नत बीज,कृषि यंत्र किसानों को दिलवाने के लिए मेले लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना, खाद एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मौजूद रहे।