मंदसौर पुलिस कंट्रोल रूम में एनसीबी अधिकारियों की बैठक, ड्रग्स तस्करी पर हुई अहम चर्चा।

निखिल सोनी February 28, 2025, 4:09 pm Technology

मंदसौर। जिले में नशे के बढ़ते खतरे और मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए आज पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। बैठक में इंदौर से आए एनसीबी इंस्पेक्टर विजय राव और सब-इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रजापति ने पुलिस अधिकारियों को मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और इससे संबंधित कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत जानकारी दी।

बैठक के दौरान अधिकारियों ने ड्रग्स के विभिन्न प्रकार, उनके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव और इनका अवैध कारोबार करने वाले तस्करों पर कार्रवाई की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस तरह से पुलिस को ड्रग्स सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए गुप्त सूचनाओं को मजबूत करना होगा और आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर तस्करों पर शिकंजा कसना होगा। इस बैठक में मंदसौर जोन के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने अपने अनुभव साझा किए और इस गंभीर मुद्दे से निपटने के लिए ठोस रणनीतियों पर चर्चा की। एनसीबी अधिकारियों ने पुलिस को ड्रग्स रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाने और स्थानीय स्तर पर जागरूकता बढ़ाने पर भी जोर दिया। मंदसौर क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार सतर्क है, और इस तरह की बैठकों से कानून प्रवर्तन एजेंसियों को और मजबूती मिलेगी।

Related Post