नीमच। अन्तर्राष्ट्रीय शांतिदूत ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव के दिन देर रात तक हजारों लोगों ने बर्फानी बाबा अमरनाथ, द्वादश ज्योर्तिलिंग के श्रृद्धापूर्वक दर्शन किये एवं इन ज्योर्तिलिंगों के समीप दो श्वेत कबूतर घण्टों बैठे रहे जैसे ईश्वर भक्ति में लीन हों.. इसके साथ ही विशाल चित्रों से सुसज्जित शिव दर्शन प्रदर्शनी जिसमें हर चित्र पर एक गाईड द्वारा लोगों को शिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्यों को समझाया जा रहा था। इस प्रदर्शनी का देर रात तक 10000 से अधिक लोगों ने लाभ लिया । उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्थान के सबझोन निदेशक बी. के. सुरेन्द्र भाई ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व ब्रह्माकुमारी संस्थान में सर्वाधिक महत्व के साथ मनाया जाता है। इस दिन संस्थान के नीमच सबझोन से संबंधित नीमच के अलावा, मनासा, रामपुरा, जावद, जीरन मल्हारगढ़, पिपलिया मण्डी एवं नारायण गढ़ आदि केन्द्रों पर धूमधाम से अनेक आयोजनों के साथ मनाया गया ।
नीमच के पावन धाम परिसर पर महाशिवरात्रि महोत्सव के दिन अमृतवेले ब्रह्ममुहुर्त्त 3.30 बजे से ही सामुहिक शिव ध्यान तपस्या प्रारंभ हुई तथा प्रातःकालीन सत्संग में सैंकड़ों नियमित ब्रह्मावत्स सम्मिलित हुए । इस प्रातःकालीन कार्यक्रम के दौरान ज्ञानोदय विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती माधुरी चौरसिया, इंस्पेक्टर विक्रमसिंह भदोरिया आदि अतिथियों ने बी. के. श्रुति दीदी, बी. के. सुरेन्द्र भाई आदि के साथ सामुहिक रूप से ज्योति स्वरूप महाकाल शिव की यादगार स्वरूप दीप प्रज्जवलित किये तथा सामुहिक रूप से शिवध्वज लहराया एवं ईश्वरीय संदेश युक्त गुब्बारे छोड़े गए । तत्पश्चात सैंकड़ों लोगों को पवित्र महाभोग वितरित किया गया। दोपहर बाद बर्फानी बाबा अमरनाथ का विशाल हिम शिवलिंग एवं दो चैतन्य श्वेत कबूतर की झांकी का शुभारंभ हुआ साथ ही द्वादश ज्योर्तिलिंग व उनके मंदिरों की अनुकृति के दर्शन, शिवदर्शन प्रदर्शनी एवं भारतमाता तथा सर्व आत्माओं के परमपिता शिव की झांकी भी सजाई गई। हजारों की संख्या में लोगों ने देर रात तक कतारबद्ध होकर राजयोग साधना पिरामिड में मेडिटेशन की गहन अनुभूति का लाभ लिया साथ ही विशाल सद्भावना सभागार में निरन्तर आध्यात्मिक फिल्मों का प्रदर्शन जारी रहा, जहां बैठकर लोगों ने विश्राम के साथ फिल्मों का आनन्द भी लिया । प्रदर्शनी के अंतिम सिरे पर एक पारदर्शी विशाल शिवलिंग की झांकी बनाई गई थी जिसमें विभिन्न रंग की लाईटें जगमगा रही थी इसे सेल्फी पाईंट बनाकर सैंकड़ों लोगों ने परिवार सहित सेल्फी खींचने का आनन्द लिया।
बर्फानी बाबा के सम्मुख विधायक दिलीपसिंह परिहार, नपा अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा, गौरव चौपड़ा, डी.आई.जी.ग्रुप सेंटर सुरेन्दर कुमार, फोर सिगनल कमाण्डेंट अनुराग राणा, इंस्पेक्टर विक्रम सिंह भदौरिया आदि अनेक प्रमुख लोगों ने श्रद्धापूर्वक दीप प्रज्जवलित किये तथा राजयोग साधना पिरामिड में मेडिटेशन की गहन अनुभूति भी की। कार्यक्रम प्रवेश द्वार के समीप विशाल एल.ई.डी. पेनल लगाया गया था जिसपर लगातार महाकाल शिव से सम्बन्धित फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा था यह कार्यक्रम देर रात 1 बजे पश्चात समाप्त हुआ ।