महाकुंभ में बने दो गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स, योगी ने गंगा की पूजा की, सफाई अभियान में हिस्सा लिया, सम्मान पत्र भेंट किये।

Neemuch headlines February 27, 2025, 4:32 pm Technology

तीर्थराज प्रयागराज में 45 दिनों तक आयोजित हुए महाकुंभ 2025 में 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाकर एक रिकॉर्ड बनाया जिसकी चर्चा आज विश्व भर में हो रही है, इतना ही नहीं इस सफल आयोजन के समापन के बाद भी महाकुंभ ने गिनीज बुक में दो रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिए।

सीएम योगी ने आज अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने साथ माँ गंगा का पूजा कर उनका आभार जताया साथ ही गंगा सफाई अभियान में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने इतने विशाल आयोजन में को सफलता प्रदान करने वाले स्वच्छताकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान किया और स्वच्छ कुम्भकोष व आयुष्मान योजना के आच्छादन प्रमाण-पत्र वितरित किये। महाकुंभ के समापन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज पहुंचे उन्होंने प्रयागराज के घाटों को देखा वहां चल रहे सफाई अभियान की जानकारी ली और स्वयं इसमें हिस्सा लेकर अन्य लोगों को प्रेरित किया, खास बात ये रही गंगा सफाई अभियान के दौरान विश्व रिकॉर्ड भी बन गए, योगी ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ माँ गंगा का वीडी विधान के साथ पूजन कर सफल आयोजन के लिए आभार प्रकट किया। महाकुंभ 2025 में बने दी गिनीज विश्व रिकार्ड्स सीएम योगी ने X पर लिखा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मार्गदर्शन में संपन्न महाकुंभ -2025, प्रयागराज का आयोजन भारतीय परंपराओं की गौरव गाथा को विश्वपटल पर नए आयाम प्रदान कर रहा है। सनातन संस्कृति की दिव्य आभा से दीप्त इस विराट आयोजन ने सबसे ज्यादा लोगों द्वारा एक साथ नदी की सफाई करने, सबसे ज्यादा कार्यकर्ताओं द्वारा एक साथ एक जगह पर सफाई करने तथा 8 घंटे में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा हैंड प्रिंट पेंटिंग करने का कीर्तिमान ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में स्थापित कर एक नया इतिहास रचा है।

सीएम योगी बोले ‘एकता के महाकुंभ’ को ‘रिकॉर्ड का महाकुंभ’ बनाने वालों का अभिनन्दन महाकुंभ में जनसहभागिता और स्वच्छता एवं कला के क्षेत्र में किए गए ऐतिहासिक प्रयासों को रेखांकित करती यह उपलब्धियां स्वच्छता, सुरक्षा व सुव्यवस्था का दीर्घकालिक प्रतीक बनकर हम सभी को निरंतर प्रेरणा प्रदान करती रहेंगी। ‘एकता के महाकुंभ’ को ‘रिकॉर्ड का महाकुंभ’ बनाने वाले सभी कार्मिकों एवं महानुभावों का मैं हार्दिक अभिनंदन करता हूँ एकता के महाकुम्भ ने आस्था से आर्थिकी का नया संदेश दुनिया को दिया है सीएम योगी ने महाकुंभ-2025, प्रयागराज के सफल आयोजन के बाद स्वच्छताकर्मियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान किया तथा स्वच्छ कुम्भकोष व आयुष्मान योजना के आच्छादन प्रमाण-पत्र वितरित किये, उन्होंने कहा एकता के महाकुम्भ ने आस्था से आर्थिकी का नया संदेश दुनिया को दिया है। प्रधानमंत्री मोदी की मंशा के अनुरूप महाकुम्भ के आयोजन को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा प्रदान करने में सहायक सभी स्वच्छताकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों का हृदय से आभार एवं अभिनंदन,, योगी स्वच्छता कर्मियों के साथ सहभोज कार्यक्रम में भी शामिल हुए ।

Related Post