न.पा. के श्री हरिश परिहार की सेवानिवृति 28 को

Neemuch headlines February 27, 2025, 4:25 pm Technology

नीमच। नगर पालिका नीमच के सीनियर इंलेक्ट्रीशियन हरिश परिहार अपनी 36 वर्ष की शासकीय सेवा सफलता पूर्वक पूरी कर 28 फरवरी 2025 को सेवानिवृत हो रहे है । परिहार ने वर्ष 1987 में नगर सुधार न्यास से अपनी शासकीय सेवा की शुरूआत की थी। तदपश्चात नगर पालिका नीमच में सविलयन पश्चात वे अब तक नगर पालिका नीमच में सेवारत रहे है।

हरिश परिहार मिलनसार, मृदुभाषी होकर सभी अधिकारी -कर्मचारियों से उनके मधुर संबंध रहे है। परिहार ने पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ न.पा. नीमच में समर्पित होकर सेवाए दी है। सभी अधिकारी- कर्मचारियों ने परिहार की सेवानिवृति पर बधाई देते हुए, उनके सुखी समृद्ध एवं स्‍वास्‍थ्‍य, खुशहाल एवं दीर्घायु जीवन की कामना की है।

Related Post