नीमच । विजडम हायर सेकेंडरी स्कूल , नीमच द्वारा आयोजित 7th स्कूल स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता- 2025 के प्रतिभाशाली विजेताओं को सम्मानित करने के लिए स्कूल परिसर में भव्य पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ । इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। विजडम स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती मंजू पाटीदार ने कहा कि छात्रों की मजबूत नींव बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास के रूप में स्कूल में कक्षा फर्स्ट से कक्षा आठवीं तक गणित और साइंस ओलंपियाड की पूरे सत्र अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाती है तथा परीक्षा आयोजित कर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले को पुरस्कृत किया जाता है। श्रीमती पाटीदार ने कहा कि ओलंपियाड परीक्षाएं छात्रों के लिए बहुत मददगार होती है क्योंकि इससे ज्ञान, कौशल और क्षमता में वृद्धि होती है ।
विजडम स्कूल में ओलंपियाड की पढ़ाई और परीक्षा छात्रों की सीखने की प्रक्रिया को बेहतर बनाने का एक बेहतरीन मंच है। छात्रों की कड़ी मेहनत और सोचने की प्रक्रिया की गुणवत्ता भी बढ़ती है। कम उम्र से ही ऐसी परीक्षा में भाग लेना भविष्य में विभिन्न परीक्षाओं का सामना करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। समारोह मे साइंस और गणित ओलंपियाड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य सपना नागौरा एवं शिक्षकगण ने छात्रों की लगन , निरंतर तैयारी और उत्कृष्ट क्षमता की भूरी भूरी प्रशंसा की है।