नीमच। नीमच में नेशनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 8 मार्च 2025 शनिवार को प्रातः 11:00 बजे जिला न्यायालय नीमच एवं तहसील न्यायालय मनासा, जावद, रामपुरा में आयोजन किया जाएगा। जिसमें नेशनल लोक अदालत में सिविल, अपराधिक चेक बाउंस, मोटर दुर्घटना क्लेम, प्लीवार गेनिंग, विद्युत परिवार विवाद, श्रम उपभोक्ता एवं अन्य प्रकरण का निराकरण राजीनामा के आधार पर किया जाएगा ।
इस अवसर पर बैंक लोन बकाया विद्युत बिल बकाया नगर पालिका नगर परिषद के जलकर एवं संपत्ति का पर दी जा रही है। नियम अनुसार छूट का फायदा प्राप्त करते हुए पक्षकार संबंधित न्यायालय कार्यालय में उपस्थित होकर अपने मामले का शीघ्र निराकरण करा सकते हैं। लोक अदालत पक्षकारों के मध्य विवाद को सोहादपूर्ण तरीके से निपटाने का सर्वोच्च माध्यम है आपसी मतभेद मिटाए लोक अदालत को सफल बनाएं।
उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला नीमच के द्वारा दी गई।