महादेव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग. यह ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के पुणे से 110 किलोमीटर दूर स्थित है. यहां के स्थानीय लोग इस मंदिर को मोटेश्वर महादेव के नाम से भी जानते हैं.
इस मंदिर का ये नाम पड़ने के पीछे इस मंदिर के ज्योतिर्लिंग का काफी बड़ा और मोटा होना है. भोलेनाथ के 12 ज्योतिर्लिंगों में से भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग छटा ज्योतिर्लिंग माना गया है. मान्यता के अनुसार इन 12 जगहों पर भगवान शिव ने स्वयं प्रकट होकर दर्शन दिए थे. इस विषय में हमें अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा. -भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के पुणे जिले से 110 किलोमीटर दूर स्थित है. भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के बारे में 1 रोचक तथ्य है कि भारतवर्ष में भीमाशंकर नाम के दो प्रसिद्ध मंदिर थे. एक महाराष्ट्र के पुणे में दूसरा आसाम के कामरूप जिले में स्थित है. मान्यताओं के अनुसार महाराष्ट्र के भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के मंदिर का निर्माण छत्रपति महाराज शिवाजी ने करवाया था. -भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग पर्वत पर स्थित है रोचक बात यह है कि यहां इन पहाड़ियों के आसपास जंगलों में जो वनस्पतियां पाई जाती हैं वह भारतवर्ष में अन्य कहीं पर भी नहीं मिलती और यहां कई प्रकार के प्राणियों की दुर्लभ प्रजातियां भी है.