सिंगोली में महाशिवरात्रि से पहले नंदीश्वर महादेव से निकाली गई भव्य मंगल कलश यात्रा

प्रदीप जैन। February 26, 2025, 11:13 am Technology

सिंगोली। महाशिवरात्रि से पहले शहर में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया. कलश (बाशण) यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. कलश यात्रा ब्राह्मणी नदी स्थित नंदीश्वर महादेव से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरकर तहसील कार्यालय स्थित भोलेनाथ मन्दिर पहुंची. विगत लम्बे समय से हर साल शिवरात्रि के पहले इस तरह से कलश यात्रा निकाली जा रही है. मंगल कलश यात्रा के चल समारोह के दौरान बड़ी संख्या में महिलाए लाल रंग चुनड़ी पहनकर मंगल कलश में भोलेनाथ के भजनों को गुनगुनाती हुई चल रही थी वही मंगल कलश यात्रा के बच्चे युवा पुरुष बुजर्ग भी डीजे व ढोल धमाके पर नृत्य करते हुए भोलेनाथ का जयकारा बुलंद कर रहे थे शिवरात्रि के दौरान सिंगोली नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया वही हर घर घर पर केशरिया झंडा पताका से पूरे नगर को सजा दिया है।

नगर के प्रमुख मार्गों पर तोरण द्वार व शिव पार्वती विवाह के बैनर देखकर शिवरात्रि पर नगर में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है । मंगल कलश यात्रा के समापन पर श्रीमती चंचल देवी- दिनेश जोशी एवं पार्षद श्रीमती लता मनोज शर्मा ने सभी कलश का पूजा अर्चना की वही गुर्जर गॉड ब्राह्मण समाज अध्यक्ष कमल शर्मा के सुपुत्र केदार शर्मा एवं कालू शर्मा ने बड़े कलश को उतार कर महाकाल मंदिर पर स्थापित किया । साथ ही चल समारोह के दौरान सभी मंगल कलशो को महिलाओं द्वारा नियत स्थान पर बिराजित किया कार्यक्रम के अंत मे प्रसादी वितरण कर महिलाओं ने भोलेनाथ मन्दिर पर ढोल धमाके पर खूब नृत्य किया गया।

Related Post