नीमच। स्वच्छता अभियान के जनक धोबी समाज के महान संत गाडगे जी महाराज साहब का जन्म दिवस 23 फरवरी जयंती पर्व के पावन उपलक्ष्य में रात 8 बजे पारसी बावड़ी के समीप गाड़गे सर्कल पर धोबी समाज जनों द्वारा गाडगे महाराज की जयंती पर्व माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर पौधारोपण कार्यक्रम के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर समाज जनों द्वारा बाबा गाडगे महाराज सर्कल पर झाडू लगाकर सफाई भी की गई और स्वच्छता का संदेश भी दिया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय धोबी महासंघ के नीमच जिला अध्यक्ष सुनील चौहान के नेतृत्व में गाडगे महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में वरिष्ठ समाज जनों का मार्गदर्शन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। समाज जनों ने विभिन्न औषधि युक्त नीम आंवला, सीताफल के पौधे लगाए। इस अवसर पर सभी समाज जनों ने कहा कि गाडगे महाराज के द्वारा देश भर में बनाई गई धर्मशालाएं और उनके पुण्य कार्यों को स्मरण किया और संकल्प लिया कि इस प्रकार के आयोजन नीमच क्षेत्र में भी शीघ्र ही योजना बनाकर पूरे किए जाएंगे। आगामी सप्ताह शीघ्र ही गाडगे सर्कल पर निर्माण कार्यों का भूमि पूजन वरिष्ठ समाज सेवी तथा अतिथियों की उपस्थिति में किया जाएगा। जिसकी सूचना शीघ्र ही जारी की जाएगी। इस अवसर पर राजेश परदेशी, उमेश चौहान, विजय अखियां, लोकेन्द्र, जंयशु चौहान, सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।