Latest News

घरों में पर्यावरण संरक्षण पौधारोपण पर कार्यशाला संपन्न, जीतो लेडीज विंग के अनुठी पहल

Neemuch headlines February 25, 2025, 3:30 pm Technology

नीमच । जीतो लेडीज विंग नीमच के तत्वाधान में दोपहर 3:30 से 5:30 बजे व्रक्ष विला, जवाहर नगर, साईं बाबा मंदिर के समीप" इंडोर प्लांटेशन" पर एक कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें 45 सदस्यों ने भाग लिया। इस कार्यशाला का उद्देश्य सदस्यों के बीच घरेलू बागवानी को बढ़ावा देना था। जीतो लेडीज विंग की चेयरपर्सन रिंकू राठौर, प्रमुख सचिव मिताली जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि इस अवसर पर विभिन्न शिक्षाप्रद गतिविधिया आयोजित की गई जिसमें प्रमुख रूप से विभिन्न प्रकार के पौधों के बारे में जानकारी दी गई। व्रक्ष विला की टीम द्वारा मिट्टी मिश्रण पर एक शैक्षिक कार्यशाला अतिथि वक्ता आदित्य जैन ने पौधों द्वारा सकारात्मक वातावरण बनाने और इनडोर प्लांट्स की श्रेणियों के बारे में बताया। इस अवसर पर व्रक्ष विला की टीम ने जीतो लेडीज़ विंग के सदस्यों को पौधे पुरस्कार के रूप में प्रदान कर सम्मानित किया गया कार्यशाला में बागवानी के लाभ और बागवानी के माध्यम से तनाव कम करना, घरेलू बागवानी और इसके महत्व के बारे में जानकारी दी गई। और हाई टी का वितरण किया जिसने प्रतिभागियों को ऊर्जावान बनाए रखा। कार्यशाला निष्कर्ष में यह कार्यशाला सभी महिलाओं पर एक स्थायी प्रभाव डालने में सफल रही, जिन्होंने बागवानी के विभिन्न सकारात्मक पहलुओं के बारे में सीखा। जीतो लेडीज़ विंग ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया है।

Related Post