चित्तौड़गढ़। पांच माह पूर्व सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से जब्त 33 क्विंटल से अधिक डोडाचुरा जब्ती के मामले मे वाहन मालिक गुलाम साविर को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने चंदोसी मुरादाबाद उत्तरप्रदेश से गिरफतार किया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया गया कि 12 सितंबर 2024 को सदर निम्बाहेडा थाना पुलिस ने दौराने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 33 क्विंटल 13 किलो 850 ग्राम अवैघ डोडाचुरा जब्त कर मौके पर ट्रक चालक अमरजीत पुत्र मोहन लाल कश्यप राजपुत उम्र 55 साल निवासी बेगमपुर थाना फिलोर जिला जालंधर पंजाब को गिरफतार किया जाकर अनुसंधान के बाद न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया था। मामले मे वांछित आरोपी उक्त ट्रक के मालिक गुलाम साविर को गिरफतार करने के निर्देश दिये गये जिस पर एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर पु.नि. के निर्देश पर एएसआई सूरज कुमार, कानिस्टेबल रणजीत, राकेश व रामकेश द्वारा आरोपी गुलाम साविर की तलाश मे बिसोली जिला बदायु उत्तर प्रदेश पहुच आसूचना संकलन कर चंदौसी पहुच आरोपी गुलाम साविर पुत्र मोहम्मद ईस्माईल भटियारी उम्र 48 साल शिशमहल बिसौली पुलिस थाना बिसौली जिला बदायू उत्तरप्रदेश को डिटेन कर साथ लेकर थाना आये। आरोपी की गिरफतारी मे पुलिस थाना चंदौसी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के कांस्टेबल विकास कुमार का योगदार रहा।