Latest News

नीमच सिटी पुलिस ने रेवली देवली में हुई चोरी का किया पर्दाफाश, 03 आरोपी गिरफ्तार

Neemuch Headlines February 22, 2025, 3:25 pm Technology

नीमच। नीमच सिटी निरीक्षक विकास पटेल के नेतृत्व में पुलिस थाना नीमच सिटी की टीम को करीब डेढ़ माह पहले ग्राम रेवली देवली में मकान से चोरी गये नगदी एवं सोने चांदी की रकम बरामद कर 03 आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई घटना का विवरंण दिनांक 06.01.2025 को फरियादी शंकरलाल पिता नारायण जी नागदा निवासी रेवली देवली ने रिपोर्ट किया की दिनाकं 5-6/01/2025 की अज्ञात आरोपीगंणों ने उसके मकान एंव दुकान का ताला तोडकर दुकान में रखे नगदी रूपये एवं मकान में रखी आलमारी उठाकर ले गये जिसमें सोने चांदी की रकम रखी थी।

कोई अज्ञात बदमाश उसके घर एवं दुकान से नगदी एवं सोने चांदी के जैवरात चोरी कर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नीमच सिटी पर अपराध क्रमांक 05/2025 धारा 305 (ए),341 (4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 20.02. 2025 को मुखबीर की सूचना पर आरोपीगंणों को गिरफ्तार किया जाकर आरोपीगंणों के कब्जे से प्रकरण में चोरी गये नगदी रूपये एवं सोने चांदी के जेवरात बरामद किये गये। गिरफ्तार आरोपी :- 1. विशाल पिता बाबुराम हिरावत जाति बांछडा उम्र 24 साल निवासी चडोली थाना नीमच सिटी 2. महेश पिता रामपाल सिंगावत जाति थाना नीमच सिटी बांछडा उम्र 18 वर्ष 08 माह निवासी ग्राम किशनपुरा 3. रवि पिता रमेश बमणावत जाति कंजर उम्र 18 साल 08 माह निवासी सारण का खेडा थाना माण्डलगढ हा.मु. रोशन बांछडा का किराये का मकान चडोली थाना नीमच सिटी जप्त मनुका नगदी 50 हजार रूपये 500 ग्राम चांदी के जैवरात एंव आधा तोला सोने के जेवरात।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास पटेल, सहायक उपनिरीक्षक दयाल हाडा, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र जगावत, प्रधान आरक्षक ईश्वर सिंह सिसौदिया, आरक्षक रामप्रसाद पाटीदार, आरक्षक लोकेन्द्र आर्य आरक्षक लक्की शुक्ला, आरक्षक सुनिल शर्मा, आरक्षक महेन्द्र कुमार, आरक्षक दशरथ थावरिया, सेनिक आजाद सिंह, सेनिक हरिवल्लभ सोलंकी की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post