नीमच ।श्री भाग्येश्वर महादेव 'आश्रम' मंदिर समिति द्वारा पहली बार पहल करते हुए समिति के संयोजक एवं सिंधी समाज के 70 वोरेष्ठ नागरिकों का जत्था महाकाल लोक दर्शन यात्रा, उज्जैन के लिए गुरुवार सुबह 6:30 बजे दो बसों में रवाना हुआ। नपाध्यक्ष स्वाती चोपड़ा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष वन्दना खंडेलवाल ने भगवा ध्वजा लहरा कर यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष गुरुमुदास दादवानी, सचिव सचिव मनोहर मोटवानी, कोषाध्यक्ष सुरेश आहूजा व अन्य पदाधिकारीयों ने यात्रा पर जा रहे वरिष्ठ नागरिकों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। मंदिर महिला समिति अध्यक्ष स्नेहा तलरेजा, पिंकी तलरेजा, हिना बदलानी एवं समाज जन द्वारा महिला यात्रियों को पुष्प वाला पहन कर सकुशल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी गई। उज्जैन तक यात्रा में परमानंद पारवानी, दिलीप लालवानी और सुरेश आहूजा द्वारा सत्संग व कीर्तन किया गया। मंदसौर में भारतीय सिंधु समिति द्वारा यात्रियों का अभिनंदन कर सभी को स्वल्पाहार करवाया गया। उज्जैन में महाकाल लोग दर्शन की व्यवस्था भारतीय सिंधु सभा उज्जैन शाखा द्वारा की गई