खेत पर बनी तार फेसिंग बाउन्ड्री में फंसी नीलगाय, वन विभाग ने पहुँच सफल रेस्क्यू कर नीलगाय को सुरक्षित छोड़ा

प्रदीप जैन February 22, 2025, 7:44 am Technology

सिंगोली। आज दिनांक 21/2/25 को ग्राम सिंगोली तहसील के मोटीयार्डा में बंशी पिता देवीलाल धाकड़ निवासी सेनातलाई के खेत में लगी तार फेंसिंग में एक नीलगाय बुरी तरह से फंस गई जिस की सूचना पाकर वन विभाग खेत पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत कर पुरे दल ने नीलगाय का सुरक्षित रेस्क्यू किया आज का यह रेस्क्यू वनमण्डलाधिकारी नीमच एस के अटोदे के निर्देशन में उपवन मंडलाधिकारी नीमच दशरथ अखण्ड के निर्देशानुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी पी. एल. गहलोत के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र सहायक सिंगोली श्री बापूलाल दायना, परिक्षेत्र सहायक उमर तरुण बोरीवाल और वनरक्षक निरंजन पाराशर, वनरक्षक सदाशिव धाकड़, वनरक्षक नयन मालवीय, सुरक्षा श्रमिक जमनालाल धाकड़, नंदलाल सोनी, वाहन चालक बालकिशन और अन्य स्थानीय लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post