आबकारी विभाग की छापेमारी कार्यवाही, 1450 किलो महुआ लाहन एवं 16 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त।

श्रीपाल बघेरवाल February 21, 2025, 7:52 pm Technology

नीमच। आज दिनांक 21/2/2025 को कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री बी.एल. सिंगाड़ा के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक संजय कुमार कवारे, और दीपक आंजना के नेतृत्व में आबकारी दल ने वृत्त जावद एवं नीमच पूर्व के ग्राम सेदरिया, मानपुरा, खेरखेड़ा, लक्ष्मीपुरा, कन्याखेड़ा, और ग्राम तिलसंवरा आदि ग्रामों में दबिश दी गई तो अलग अलग स्थानों पर नदी नालों और तालाब किनारों पर जमीन में गाड़ कर रखा।

लगभग 1450 किलो महुआ लहान तथा महुआ से निर्मित 16 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व मदिरा निर्माण सामग्री बरामद हुई। जावद वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक संजय कुमार कंवारे ने बताया की आज कि, आज की कार्यवाही में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की विभिन्न धारा 34 (1) क, और फ़ में कुल 05 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस प्रकार कायम किए गए कुल 05 प्रकरण में जप्तशुदा सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 1,45,000 रुपए है। उक्त कार्रवाई आबकारी आरक्षक महेश गेहलोत, विलास डागिया, विजय सोलंकी , बलवंत भाटी , हंसराज बिलवाल का सराहनीय योगदान रहा । जिला आबकारी अधिकारी द्वारा बताया गया की पूरे जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही लगातार चलेगी।

Related Post