नीमच। इंटरनेशनल सिंधी सेवा संगठन द्वारा हेमू कालानी शहीद दिवस पर सिंधी शाला, शासकीय बालिका माध्यमिक क्रमांक-2 में चित्रकला, निबन्ध लेखन एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। चित्रकला प्रतियोगिता में शहीद हेमू कालानी का चित्र बनाओं, आजादी में शहीदों का योगदान पर निबंध लेखन एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर पूछे गए प्रतियोगिताओं में कई छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं में विजय हुए प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
उक्त प्रतियोगिताओं में निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम गोरी शर्मा, द्वितीय देवकरण एवं तृतीय वेदिका रही। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम डोली, द्वितीय खुशी चौहान एवं तृतीय समीर चनाल रहे। शेष बच्चो को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर ISSS अध्यक्षा श्रीमती दिव्या लालवानी, सचिव कोमल आहूजा, पूनम रोहिड़ा, रुक्मणी जेसवानी, एड्वोकेट मीनू लालवांनी, अंजली आसवानी, मोनिका पाहुजा, भारती मंगवानी, लाजवंती अंदानी, मीना फुलवानी, प्रधानाध्यापिका श्रीमती सोनिया लक्षकार, अध्यापिका श्रीमती अलका भंडारी, श्रीमती भगवती करमचन्दानी उपस्थित रहे। कार्यक्रम अंत मे संगठन अध्यक्षा श्रीमती दिव्या लालवांनी ने सहयोग के लिए स्कूल स्टाफ को धन्यवाद प्रेषित कर उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।