देहपुर मे किसान के खेत से अफीम डोडो की चोरी, पुलिस ने आरोपी को चोरी के डोडो के साथ किया गिरफ्तार

निर्मल मूंदड़ा February 20, 2025, 6:44 pm Technology

रतनगढ़। नीमच व मंदसौर जिले में जहां एक तरफ अफिम कृषकों के खेतो मे अफीम की लुनाई चिराई का कार्य शुरू हो चुका है।वही दूसरी तरफ अफिम तस्करों एवं चोरो की गेंग भी सक्रिय हो गई है।और अफिम फसलो पर निगाहें जमाई हुई है।

एसा ही एक मामला नीमच जिले के रतनगढ़ थानाम क्षेत्र के देहपुर गांव में सामने आया है।जिसमे एक अफिम किसान के खेत पर खड़े अफीम के पौधों से हरे डोडो की चोरी की घटना सामने आई है।रतनगढ पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।ग्राम देहपुर निवासी भेरूलाल पिता किशनलाल गुर्जर को नारकोटिक्स विभाग के द्वारा 10 आरी में अफीम की फसल बोने का पट्टा जारी किया था।जिस पर इन दिनों लुनाई चिराई का काम चल रहा है।दिनांक 18 फरवरी को दिन में किसान अफीम के डोडे से अफीम निकालने के लिए चिरा लगाकर घर चले गए थे।और रात को डोडा चोर व तस्कर जगह जगह से कुछ डोडे तोडकर ले गए।बुधवार सुबह किसान भेरूलाल गुर्जर खेत पर पहुंचा तो पौधों से डोडे गायब मिले।पुलिस ने इस चोरी की घटना में एनडीपीएस एक्ट के तहत भी प्रकरण दर्ज किया है।इस मामले में पुलिस के द्वारा देहपूर गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार कर उससे चोरी किए गए हरे डोडे भी बरामद किये जाने की जानकारी सामने आई है।गिरफ्तार किए गए युवक से और भी पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है। कि पूछताछ में और भी कुछ युवकों का नाम सामने आने की पूरी सम्भावना है।

Related Post