कुकड़ेश्वर। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 जिला नीमच में वाटरशेड यात्रा अभियान चित्रकला प्रतियोगिता के तहत शासकीय हाई स्कूल जूनापानी में नीमच जिला कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा ने पहुंचकर उपस्थित छात्र छात्राओं को वर्षा काल मे होने वाली बारिश के पानी के बचाव, बोरी बन्धान आदि विषय पर जानकारी देते हुए कक्षा 10 वी के अध्यनरत छात्र छात्राओं को आगामी समय मे सम्पन्न होने वाली बोर्ड परीक्षा में बेहतर परीक्षा परिणाम लाने हेतु प्रेरित किया व वाटरशेड यात्रा अभियान तहत चित्रकला में प्रतिभागी बने छात्र छात्राओं को प्रतियोगिता हेतु सामग्री प्रदान की। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत वायरशेड यात्रा अभियान को लेकर चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम में नीमच जिला कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा, मनासा एसडीएम पवन बारिया दोपहर 12 बजे, ग्राम पंचायत फुलपुरा के गांव जूनापानी के शासकीय हाई स्कूल में पहुंचे। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर व एसडीएम द्वारा माँ सरस्वती की पूजाअर्चना की। वंही ग्राम पंचायत फुलपुरा के सरपंच प्रतिनिधि भारत सिंह चौहान व प्राचार्य नारायण दायणा द्वारा जिला कलेक्टर व एसडीएम का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत अभिन्नदन किया गया। कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा ने उपस्थित छात्र छात्राओं को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना तहत संचालित वाटरशेड योजना पर चित्रकला के माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान करते हुए, राज्य व केंद्र सरकार के मिशन के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया। वही वाटरशेड योजना में शामिल 07 ग्राम पंचायत के सरपंच व प्रतिनिधि सहित किसानों से वाटरशेड योजना सम्बन्धी चर्चा की गई। कृषक सुविधा केंद्र (CHC) फुलपुरा के सभी सरपंचों व प्रतिनिधियो ने वाटरशेड योजना में विगत लगभग 2 वर्ष से राशि प्राप्त न होने से वाटरशेड योजना के क्रियान्वयन में रुकावट होने सम्बंधित जिला कलेक्टर को जानकारी दी। अंजली शर्मा (विकासखण्ड समन्वयक परियोजना क्र 1 मनासा) द्वारा जिला कलेक्टर को वर्तमान समस्या सम्बंधित अवगत करवाते हुए, किसानों से विभिन्न चर्चाएं की गई। कार्यक्रम के दौरान नायब तहसीलदार नवीन छलोत्रे, शिक्षक, शिक्षिकाएं व ग्राम पंचायत ढोढर ब्लॉक सरपंच राजेश तावड़, ग्राम पंचायत आमद सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद दायमा, ग्राम पंचायत कुंडालिया सरपंच प्रतिनिधि चेतन गुर्जर सहित किसान नारायणसिंह पंवार, दिनेश धनगर सहित कई जन उपस्थित रहे।