इंदौर। यातायात जागरुकता संदेश, नुक्कड नाटक, ड्रामा, गीत, कविता, स्लोगन, पोस्टर, चार्ट, मानव श्रंखला एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
जानकारी अनुसार दिनांक 30.01.25 गुरुवार सुबह 11:30 बजे महाविद्यालय के मुख्य सभाकक्ष में समाज कार्य विभाग द्वारा यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन समाज कार्य विभाग द्वारा किया गया जिसका उद्देश्य "राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह" के अंतर्गत महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण कर्मचारी गण एवं समस्त छात्राओं को यातायात एवं सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के प्रति जागरुकता प्रदान कर निरंतर हो रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करना एवं सुरक्षित यातायात को प्रोत्साहित कर नागरिक सुरक्षा एवं जनहित में समाज के प्रत्येक व्यक्ति में सड़क नियमों के प्रति अनुशासन के साथ जिम्मेदारी की भावना को विकसित करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन कर अतिथियों के स्वागत में पुष्पगुच्छ तथा महाविद्यालय के प्रतिक चिन्ह को भेंट कर किया गया। सर्वप्रथम पुलिस अधिकारी ए.सी.पी सुप्रिया चौधरी द्वारा इंदौर क्षेत्र की यातायात समस्या की गंभीरता को स्लाइड शो. पी.पी.टी. ब्लैक बोर्ड के माध्यम से हेलमेट सीट बेल्ट और गति सीमा के पालन के महत्व को समझाते हुए लोगों में ट्रैफिक सेंस व ड्राइविंग सेंस के नियम बतायें गयें एवं महाविद्यालय छात्राओं द्वारा बड़े ही उत्साह से यातायात नियमों की जानकारी ग्रहण की एवं सड़क नियमों से संबंधित प्रश्नोतर भी किए गए। इसके बाद (I.P.S) पुलिस अधीक्षक (S.P.) श्रीमती हितिका वासल के द्वारा यातायात नियमों के पालन के प्रति लोगों को जागरुकता संदेश देते हुए सड़क पर चलने के नियमों को साझा किया एवं यातायात संकेत के महत्व को समझाया गया और बताया गया कि किस प्रकार सड़क दुर्घटनाओं में कमी की जाए जिससे हम सुरक्षित यात्रा को प्रोत्साहित कर एक जिम्मेदार नागरिक बन सकते हैं और अपने साथ-साथ हम अपने परिवार एवं समाज की रक्षा करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।