मां शबरी जन्मोत्सव पर आज रात्रि रतनगढ़ किले पर विशाल भजन संध्या एवं कल होगा शोभायात्रा का भव्य आयोजन।

Neemuch headlines February 18, 2025, 4:29 pm Technology

रतनगढ़ ।प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी आदिवासी भील समाज के द्वारा मां शबरी माता मंदिर विकास समिति एवं आदिवासी भील समाज सेवा संगठन, भील समाज रतनगढ़ क्षेत्र के तत्वावधान में अपनी अराध्य माता शबरी के जन्मोत्सव का भव्य आयोजन रखा गया है।

इस कार्यक्रम की सफलता के लिए दिनांक 16 फरवरी रविवार को प्रातः 10 बजे माता शबरी आश्रम किला परिसर रतनगढ़ पर नीमच आदिवासी भील समाज सेवा संगठन की बैठक आयोजित की गई। जिसमें माता शबरी जन्मोत्सव एवं किले पर भव्य मंदिर निर्माण पर विचार मंथन किया गया। इस अवसर पर नीमच जिले के आदिवासी भील समाज के जिले के पदाधिकारीयो, तहसील के पदाधिकारीयो आदी ने मार्ग दर्शन किया। शबरी माता मंदिर किला रतनगढ़ विकास समिति अध्यक्ष नंदलाल भील गुंजालिया, सचिव कैलाशचंद्र भील कस्मारिया, मीडिया प्रभारी राहुल भील रतनगढ़ ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि सरंक्षक देवपुरी महाराज गुरुजी के सानिध्य एवं देवीलाल भील की अध्यक्षता, जिला सचिव पवन कुमार भील एवं सह सचिव मोहनलाल खाटकी के कुशल संचालन में आज दिनांक 18 फरवरी मंगलवार को रात्री 8 बजे शबरी माता आश्रम रतनगढ़ किले पर विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया है।

एवं कल दिनांक 19 फरवरी बुधवार को प्रातः 10 बजे विशाल शोभा यात्रा श्री डेर वाले संकट मोचन हनुमान मंदिर रतनगढ़ से बैंण्ड बाजो की धुन पर नाचते गाते प्रारंभ होकर रतनगढ़ नगर के सभी प्रमुख मार्गो से होते हुए शबरी माता आश्रम रतनगढ़ किले पर पहुंचेगी। दोपहर 2 बजे अतिथि स्वागत व समाज सुधारक विषय पर उद्बोधन के पश्चात दोपहर 3 बजे भोजन महा प्रसादी का आयोजन रखा गया है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण, पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार, रतनगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष सुगना बाई गुर्जर, डीकेन नगर परिषद अध्यक्ष श्रवण पाटीदार सहित क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारियों व कई राजनेताओं के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न होगा। सभी क्षेत्र वासियों से निवेदन है। कि आज रात्रि कालीन भजन संध्या सहित सभी कार्यक्रमों में पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं एवं मां शबरी का आशीर्वाद लेकर धर्म लाभ लेवें।

Related Post