जाट। पुलिस चौकी के अंतर्गत जाट-चरछा मार्ग पर दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भीड़त होने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए व दो को आई मामूली चोट, जिन्हें पुलिस जवानों द्वारा जाट स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया । विस्तृत जानकारी के अनुसार शाम 7:00 बजे करीबन जाट चरछा मार्ग पर दो बाइक की आमने-सामने भीड़त होने से लखन पिता राजेंद्र सोनी व सतीश पिता संजय सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरी बाइक पर कन्हैया लाल पिता भेरुलाल भील निवासी माता खेड़ा को भी मामूली आई।
घटना के तुरंत बाद ही वहां से गुजर रहे जाट पुलिस के जवान आरक्षक भानु प्रताप सिंह भाटी व आरक्षक गजेंद्र सिंह ने तुरंत घायलों को अपने निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाट पर पहुंचाया गया जिससे उनका समय पर इलाज मिल गया । वहीं घटना में घायल हुए लखन सोनी व सतीश सोनी को प्राथमिक उपचार के बाद परिजनौ द्वारा चित्तौड़ हॉस्पिटल ले जाया गया।