Latest News

श्री गुर्जरखेड़ा धाम पर महाशिवरात्रि महोत्सव निमित्त व्यवस्था बैठक संपन्न।

दिलीप पाटीदार February 16, 2025, 8:02 pm Technology

जावी। जिला मुख्यालय से 12 किमी की दूरी पर स्थित कमल सरोवर की नगरी के नाम से विख्यात नगर जावी के जावी - सरवानिया महाराज मार्ग पर स्थित दीन दुखियों के शरण स्थल ऐतिहासिक श्री गुर्जरखेड़ा धाम जावी पर महाशिवरात्रि महोत्सव के निमित्त व्यवस्था बैठक मन्दिर सर्वेसर्वा लीलाशंकर (शंकरलाल) रावत, बाबूलाल राठौर, पंडाजी घनश्याम लौहार, अध्यक्ष दीनू शर्मा, मन्दिर पुजारी राकेश लौहार के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। उक्त सन्दर्भ में जानकारी देते हुए श्री गुर्जरखेड़ा धाम मन्दिर प्रबंध समिति प्रवक्ता दिलीप पाटीदार जावी ने बताया कि बैठक में 26 फरवरी 2025, बुधवार को आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि महोत्सव के निमित्त पूजन अर्चन, श्रृंगार (चोला), महाप्रसादी, वृहद चूल सहित अन्य मुख्य व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई। बैठक में महाशिवरात्रि महोत्सव की व्यवस्थाओं का कार्य विभाजन भी किया गया। बैठक में विशेष रूप से मदनलाल विश्वकर्मा, अनिल व्यास, दीपक विश्वकर्मा, देवीलाल माली, पीयूष विश्वकर्मा, कारूलाल खाती, फोरुलाल खाती, सुनील पाटीदार सहित अन्य भक्तजन उपस्थित थे।

Related Post