नीमच : है नमन उनको कि जो देह को अमरत्व देकर इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं, ..... है नमन उनको कि जिनके सामने बौना हिमालय जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गये हैं।" ग्रुप केन्द्र नीमच के तत्वाधान में, सी.आर.पी.एफ. कैम्पस में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गौरतलब है कि 6 वर्ष पूर्व, आज ही के दिन 14 फरवरी 2019 को आतंकवादी संगठन "जैश-ए-मोहम्मद" के आतंकवादियों द्वारा कश्मीर घाटी के पुलवामा जिले के अवन्तिपोरा के निकट जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लेथपोरा इलाके में सीआरपीएफ की कॉनवाई पर कायराना आत्मघाती हमला किया, जिसमें सीआरपीएफ के 44 वीर जवानों ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया था। उनकी स्मृति में हर वर्ष 14 फरवरी को 'ब्लैक डे' के रूप में मनाते हैं और देश के लिए बलिदान देने वाले वीर जवानों को नमन करते हैं। देश के लिए बलिदान देने वाले इतिहास में सदैव अमर रहते हैं। मातृभूमि की सेवा के लिए समर्पित वीर जवानों के बलिदान के लिए देश अनंतकाल तक उनका ऋणी रहेगा। पुलवामा आतंकी हमले की छठी बरसी पर हमारे अमर वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु शुक्रवार को ग्रुप केंद्र, नीमच के शॉपिंग कॉम्पलेक्स से शौर्य स्थल, त्रिगंजा पार्क तक लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तक विशाल कैन्डल मार्च निकाला गया, जिसमें श्री संदीप दत्ता, आईजी, सीटीसी नीमच, श्री सुरेन्द्र कुमार, डीआईजी, ग्रुप केंद्र नीमच, ब्रिगे. अनमोल सूद, डीआईजी, आरटीसी नीमच, श्री राम कृष्ण, डीआईजी रेंज कार्यालय नीमच, डॉ. पदमा चौधरी, डीआईजी (मेडिकल), संयुक्त अस्पताल नीमच, ग्रुप केंद्र एवं कैम्पस स्थित अन्य सभी संस्थानों से पधारे वरिष्ठ अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण, जवानों तथा उनके परिजनों के विशाल जनसैलाब ने जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर त्रिगंजा पार्क स्थित शहीद स्मारक स्थल पर अमर शहीद शूरवीरों की पुण्य स्मृति में श्रद्धासुमन अर्पित कर भावपूर्वक याद किया गया। तदुपरांत सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर परब्रहम परमेश्वर से दिवंगत पुणात्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की। इस अवसर पर अधिकारियों एवं जवानों के परिजनों व बच्चों ने भी पूर्ण श्रद्धा के साथ भाग लेकर शहीदों को अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं।