चयनित आदर्श ग्राम नई ननोर में विवेकानन्द वाचनालय जनसूचना केन्द्र का हुआ शुभारंभ।

Neemuch headlines February 15, 2025, 5:48 pm Technology

मनासा। मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद मनासा विकासखंड की नवांकुर संस्था मनासा केशव आदर्श सामाजिक संस्था द्वारा जिला समन्वयक वीरेन्द्र सिंह ठाकुर, ब्लाक समन्वयक महेन्द्र पाल सिंह भाटी और ढोढर ब्लॉक पंचायत सरपंच राजेश तावड़ के मुख्य आतिथ्य में सेक्टर 05 के चयनित आदर्श ग्राम नई ननोर में विवेकानन्द वाचनालय जनसूचना केन्द्र का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया गया, वाचनालय में ज्ञानवर्द्धक पुस्तको का संग्रह उपलब्ध है जिसमे ग्रामवासियों के व्यक्तित्व विकास हेतु महापुरुषो के जीवन चरित्र आधारित किताबे, पत्रिकाए, साहित्य और शासन की विभिन्न योजनाओं के पेंपलेट पढ़ने हेतु रहेंगे, जिससे उनकी बौद्धिक क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी, इस दौरान जिला समन्वयक ने उपस्थितजनों को बताया की जनसूचना केन्द्र के माध्यम से ग्राम के लोगो को शासकीय योजनाओ की जानकारी प्राप्त कर उस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है और कैसे हम इस गांव को एक आदर्श ग्राम के रूप में बदलेंगे इस पर प्रकाश डाला, शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम समन्वय धीरज राठौर, परामर्शदाता अतुल मालवीय, प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष दिनेश धनगर, अन्य समिति सदस्य, एम‌एसडब्ल्यु विद्यार्थी सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Post