पिपलियामंडी के वार्ड आठ में नवीन सीसी सड़क का हुआ शुभारंभ

निखिल सोनी February 15, 2025, 4:54 pm Technology

पिपलियामंडी। नगर परिषद के वार्ड 08 में आज शनिवार को सीसी सड़क का शुभारंभ किया गया, गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री एवं मल्हारगढ़ क्षेत्रीय विधायक जगदीश देवड़ा ने नगर की कई सड़कों के नवीन निर्माण कार्य को लेकर के करोड़ो का भूमि पूजन किया था, जिसमें अयोध्या बस्ती की ये सीसी सड़क भी शामिल थी जिसका आज शुभारंभ भी हो गया है ये नवीन सीसी सड़क 29 लाख के लगभग की लागत से बनेगी।

इस अवसर पर पिपलिया भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार , नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति इंदिरा सुनील देवरिया, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सामंतसिंह शक्तावत ,भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री अंकित चिंटू शर्मा किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष देवीलाल गुर्जर, सभापति श्रीमती संगीता संजय धनोतिया वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अशोक कोहली ,बाबू मंसूरी, प्रतिनिधि कमल तिवारी टोनु ,गोरधननाथ योगी, संजय धनोतिया, सुनील देवरिया, कैलाश गहलोत ,रईस खान सहित स्थानीय रहवासी नगर पालिका कर्मचारी महावीर जैन आदिल खान ,ठेकेदार उपस्थित रहे!

Related Post