जिले में कल दो परीक्षा केंद्रों पर होगी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा, राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियाँ पूर्ण, दो उड़न दस्ते गठित।

Neemuch headlines February 15, 2025, 4:34 pm Technology

नीमच । राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 कल 16 फरवरी 2025 रविवार को दो सत्रों में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक तथा दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे तक जिला मुख्यालय नीमच के 2 परीक्षा केंद्रो पर आयोजित की जा रही है। परीक्षा शा.बा.उ.मा.वि.क्र.2 नीमच एवं श्रीसीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय नीमच में होगी। आयोग द्वारा अर्जुन सिहं डावर से.नि. अपर कलेक्टर (मोबाईल नम्बर 9425084964) को संभाग उज्जैन के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इस परीक्षा में जिले के दोनों केंद्रो पर क्रमशः 400 एवं 248 इस तरह कुल 648 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा जिले में इस परीक्षा के सुचारू सम्पादन के लिए परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण करने हेतु दो उड़न दस्ते गठित किए गए है।

प्रथम उड़न दस्ते में डिप्टी कलेक्टर चन्द्रसिंह धार्वे एवं तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा तथा दूसरे उड़न दस्ते में डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना एवं प्रभारी तहसीलदार संजय मालवीय को शामिल किया गया है। यह उड़न दस्ते परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर सुचारू एवं सुव्यवस्थित परीक्षा संचालन का जायजा लेगे। परीक्षा प्रारंभ होने के ठीक पहले जिला कोषालय नीमच के स्ट्रांग रूम से परीक्षा सामग्री केन्द्र के कोडवार प्राप्त कर परीक्षा केंद्र पर केंद्र प्रभारी को सौंपने तथा परीक्षा स्थल पर परीक्षा समाप्ति तक उपस्थित रहकर परीक्षा सामग्री वापस जिला कोषालय में जमा करने के लिए प्रभारी तहसीलदार संजय मालवीय एवं यशपाल मुजाल्दा की ड्यूटी लगाई गई है। संबंधित शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य परीक्षा केंद्र प्रभारी रहेगे।

Related Post